इंदौर में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 200 के पार, अब तक इतने बीमार  

इंदौर, । मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां अब कोरोना के 44 नये मरीज सामने आए हैं, जबकि चार लोगों की मौत हुई है। इसके बाद यहां कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 200 के पार पहुंच गया है। वहीं, जिले में संक्रमित मरीजों की कुल 4373 हो गई है। हालांकि, अब तक इंदौर में 3235 मरीज कोरोना को जंग जीत चुके हैं।

इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. एमपी शर्मा ने सोमवार को बताया कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा रविवार देर रात 1404 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट जारी की गई, जिसमें 44 रिपोर्ट पॉजिटिव और 1355 रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। इसके बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 4373 हो गई है। वहीं, इंदौर में चार लोगों की मौत की भी पुष्टि हुई है। मृतकों में 50 वर्षीय, 56 वर्षीय, 65 वर्षीय और 85 वर्षीय चार पुरुष शामिल हैं। इसके बाद इंदौर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 201 हो गई है।

सीएमएचओ डॉ. शर्मा के अनुसार, शहर में अब तक 3235 संक्रमित मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। अब यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 937 है, जिनका विभिन्न अस्पतालों में उपचार जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें