लखनऊ. UP Government Job. यूपी के बेरोजगार युवाओं के लिए सीएम योगी का तोहफा। सरकारी नौकरी का इंतजार खत्म। योगी सरकार दिसंबर 2021 तक एक लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देगी। पदों पर भर्ती प्रक्रिया तैयारी ने तेज गति पकड़ ली है। योगी सरकार ने मिशन रोजगार को रफ्तार दे दी है। यूपी सरकार के जिन विभागों में भर्ती प्रक्रिया रुकी हुई थी उनको निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि युद्धस्तर पर कार्य शुरू कर चयनित युवाओं को नियुक्ति दें।
चार साल में चार लाख को सरकारी नौकरी :- यूपी में कोरोनावायरस की दूसरी लहर की वजह से सब कुछ थम सा गया था। पर सीएम योगी आदित्यनाथ और उनकी टीम-9 की रणनीति के बाद अब सब कुछ पटरी पर आ रहा है। प्रदेश भर में आर्थिक गतिविधियों तेज हो गईं है। यूपी सरकार का दावा है कि बीते साढ़े चार साल में अलग अलग विभागों में लगभग चार लाख सरकारी नौकरियां दे चुकी है। अब योगी सरकार का लक्ष्य दिसंबर 2021 तक एक लाख बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी देकर उनके और उनके परिवार के चेहरे पर मुस्कान लाने की है। आने वाले दिनों में सबसे ज्यादा नौकरियां शिक्षा, पुलिस, स्वास्थ्य, ऊर्जा और आबाकारी विभाग में मिलने वाली हैं। योगी सरकार का लक्ष्य साल के अंत तक अपने कार्यकाल में 5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का है।
विभागवार भर्ती का ब्योरा :- यूपी में अब तक हुई विभागवार भर्ती का ब्योरा इस प्रकार है। पुलिस विभाग में 137253, बेसिक शिक्षा में 121000, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में 28622, यूपी लोक सेवा आयोग में 27168, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन बोर्ड में 19917, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण में 8556, माध्यमिक शिक्षा विभाग में 14436, यूपीपीसीएल में 6446, उच्च शिक्षा में 4988, चिकित्सा शिक्षा विभाग में 1112, सहकारिता विभाग में 726, नगर विकास में 700, सिंचाई एवं जल संसाधन में 3309, वित्त विभाग में 614, तकनीकी शिक्षा में 365, कृषि में 2059, आयुष में 1065 लोगों को रोजगार दिए गए हैं। इस प्रकार से कुल 384194 युवाओं को रोजगार मिले हैं। विभिन्न विभागों में 86000 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है।