आ गई नई दमदार Electric Car, फुल चार्ज होने पर एक महीने तक चलेगी कार, जानें कीमत

लग्जरी कारों में शुमार Mercedes-benz अपनी कार की लुक्स और विशेषताओं की वजह से दुनिया के कई देशों में काफी प्रसिद्ध है। कंपनी बीते दिनों देश में सबसे अधिक रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कार Mercedes-benz EQS 580 को लॉन्च की थी। वहीं अब कंपनी की ओर से भारतीय बाजार में Mercedes Benz Vision EQXX पेश की गई है। यह इलेक्ट्रिक कार देश में अब तक की सबसे ज्यादा रेंज देने वाली कार है। इस इलेक्ट्रिक कार को एक बार चार्ज करने पर 1 हजार किलोमीटर तक का रेंज प्रदान करेगी।

बैट्री के साथ सोलर पैनल भी : कंपनी ने इस कार के परफॉर्मेंस से ज्यादा एफिशिएंसी पर फोकस किया है। यह एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा संचालित है जो 244hp (180kW) उत्पन्न करता है। इसमें 100kWh की बैटरी है जो 900V तक की चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करती है। रेंज बढ़ाने के लिए छत पर सोलर पैनल भी लगाया गया है, जिससे बैटरी की रेंज एक दिन में 25KM तक बढ़ जाती है। कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज कर एक महीने तक ऑफिस जा सकेंगे।

लुक्स के हो जाएंगे दीवाने : मर्सिडीज की यह इलेक्ट्रिक कार डिजाइन के मामले में बेहद आकर्षक है। आगे की ओर एक एलईडी लाइटबार है जो कार की पूरी चौड़ाई में फैला हुआ है। मर्सिडीज बेंज का लोगो बोनट पर स्टीकर के तौर पर दिया गया है। इसका डिजाइन बेहद एयरोडायनामिक रखा गया है। इसमें फ्लश डोर हैंडल भी हैं। मर्सिडीज ने इसमें काफी रीसाइकल मटीरियल का इस्तेमाल किया है। इस गाड़ी को काफी हल्का बनाया गया है। इसका वजन महज 1750 किलो है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi Amethi में चलते-चलते मेन लाइन पटरी पर खराब हुई Train, रेलवे कर्मचारियों ने धक्का लगाया। Viral Video Kanpur: IIT कानपुर में आवारा कुत्ते का हुआ रोबोट कुत्ते से सामना #IITKanpur #Kanpur #Viral #robotdog Kanpur : SP MLA Irfan Solanki के खिलाफ आगजनी मामले में फैसला टला #sapa #irfansolanki #kanpur #MLA Sandeshkhali Case: ममता सरकार को हाईकोर्ट से लगा झटका #sandeshkhali #mamatabanerjee #highcourt