पौड़ी। गढ़वाल विवि प्रशासन की उपेक्षा से आहत पौड़ी परिसर के छात्रों ने आंदोलन शुरू कर दिया है। आंदोलन के पहले दिन छात्रों ने परिसर के प्रशासनिक भवन में सांकेतिक तालाबंदी की। छात्रों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही परिरसर की विभिन्न समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया तो स्थानीय जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर सड़कों पर आंदोलन किया जाएगा। परिसर निदेशक प्रो. आरएस नेगी का कहना है कि छात्रों की मांगों के संबंध में विवि प्रशासन को अवगत करा दिया गया है। छात्रों की मांग पर परिसर में सीसीटीवी लगाए जाने के लिए टीम सर्वे के लिए पहुंच चुकी है।
गुरुवार को पौड़ी परिसर में छात्रों ने परिसर छात्रसंघ सचिव गोपाल नेगी के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना प्रर्दशन शुरू कर दिया है। पूर्व विवि प्रतिनिधि मोहित सिंह व छात्रसंघ सचिव गोपाल नेगी ने कहा कि विवि प्रशासन से परिसर की विभिन्न समस्याओं का निस्तारण किए जाने की मांग लंबे समय से की जाती रही है, लेकिन प्रशासन परिसर की समस्याओं का निस्तारण करने के बजाय परिसरों को बंद करने की साजिश रच रहा है। मोहित सिंह ने कहा कि परिसर में वाईफाई की सुविधा, सीसीटीवी लगाए जाने, शिक्षकों व कर्मचारियों के रिक्त पदों पर तैनाती किए जाने की मांग कई वर्षों से की जा रही है। लेकिन विवि प्रशासन केवल बिड़ला परिसर तक ही सीमित है। पौड़ी परिसर में अध्ययनरत छात्र मूलभूत सुविधाओं के लिए भी तरस रहे हैं। विरोध प्रदर्शन करने वालों में आकाश रावत, दीपक, निशा, कामनी, अमित, नीरज, शुभम आदि शामिल थे।
खबरें और भी हैं...
संकल्प रथ पर सवार ‘सनातन जागरण पदयात्रा’ पर निकले धीरेन्द्र शास्त्री
उत्तराखंड, बड़ी खबर
57.64 फीसदी मतदान के साथ केदारनाथ उप चुनाव संपन्न, 53526 मत ईवीएम में कैद, 23 नवंबर को आएंगे परिणाम
बड़ी खबर, उत्तराखंड, देहरादून
जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य की तबीयत बिगड़ी, एयरलिफ्ट कर लाए गए देहरादून
उत्तराखंड, देहरादून
हरिद्वार: संत मंडल आश्रम में धूमधाम से हुई राम दरबार मूर्ति स्थापना
उत्तराखंड, हरिद्वार