पौड़ी: आकाशवाणी पौड़ी में कार्यरत उदघोषक एवम कम्पीयर लम्बे समय से प्रसारण को दो सभाओं में विस्तारित करने,वर्तमान में केंद्र पर लगे ए0एम0 ट्रांसमीटर के स्थान पर एफ0एम0ट्रांसमीटर लगाने की मांग कर रहे हैं।जिसे केंद्र द्वारा अनसुना किया जा रहा है। प्रसारण अधिकारी अशोक कुमार को ज्ञापन देते हुए मांग की गई कि केंद्र पर कार्यक्रम के लिए आवंटित किये जाने वाले बजट को भी बढ़ाया जाए। बताया गया कि बजट के अभाव का बहाना केंद्र द्वारा बनाया जा रहा है जिस कारण केंद्र द्वारा निर्धारित सांयकालीन प्रसारण पर ड्यूटी के अतिरिक्त भी उदघोषकों को प्रातः और दोपहर के विशेष प्रसारण में भी बिना पारिश्रमिक के सेवाएं देनी पड़ रही है। उदघोषकों ने मांग की कि पौड़ी केंद्र इस व्यवस्था पर शीघ्र रोक लगा कर पूर्व की भांति भुगतान की प्रक्रिया शुरू करे। प्रसारण अधिकारी अशोक कुमार ने सभी बिन्दुओ पर चर्चा की तथा आशान्वित किया कि शीघ्र इन समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।वही बता दे कि सांसद गढ़वाल तीरथ सिंह रावत ने भी इन समस्याओं पर सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से वार्ता की है । दूसरी ओर उदघोषकों का कहना है कि पौड़ी केंद्र जनपद रुद्रप्रयाग, टिहरी और पौड़ी के एक बड़े क्षेत्र तक अपने महत्वपूर्ण कार्यक्रम पहुंचाता है।लेकिन केंद्र की उपेक्षा के कारण जल्द ही जनजन की वाणी आकाशवाणी पौड़ी केंद्र की आवाज गायब हो सकती है।ज्ञापन देने वालों में प्रेम सिंह नेगी,अजीत थपलियाल,योगम्बर पोली,रैमासी रावत,मुकेश बिष्ट,पंकज नेगी,रेनू नेगी,मीनाक्षी नेगी,सुमन,रविन्द्र,पूर्णिमा,मीनाक्षी चमोली,अंजलि रावत,कमल बिष्ट सहित समस्त उदघोषक एवम कम्पीयर मौजूद थे।
खबरें और भी हैं...
57.64 फीसदी मतदान के साथ केदारनाथ उप चुनाव संपन्न, 53526 मत ईवीएम में कैद, 23 नवंबर को आएंगे परिणाम
बड़ी खबर, उत्तराखंड, देहरादून
जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य की तबीयत बिगड़ी, एयरलिफ्ट कर लाए गए देहरादून
उत्तराखंड, देहरादून
हरिद्वार: संत मंडल आश्रम में धूमधाम से हुई राम दरबार मूर्ति स्थापना
उत्तराखंड, हरिद्वार
देहरादून: राम और मां सीता का विवाह दिव्य मिलन का प्रतीक: भारती
उत्तराखंड, देहरादून