
बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) की फेमस कंटेस्टेंट रश्मि देसाई (Rashami Desai) और अरहान खान (Arhaan Khan) इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल, इसकी वजह कोई और नहीं बल्कि इन दोनों की लव केमिस्ट्री है। बता दें, बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने बाद के अरहान ने रश्मि को रिंग पहनाकर प्रपोज किया था। लेकिन, इस हफ्ते के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान ने सबके सामने अरहान को लेकर कई बड़े खुलासे कर सभी को चौंका दिया था। हालांकि, बाद में दोनों के बीच सब हो गया था। लेकिन बिग बॉस के नए प्रोमो में एक बार फिर अरहान खान को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
घर से सामने आए इस हालिया प्रोमो वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बार फिर रश्मि देसाई (Rashami Desai) और अरहान खान (Arhaan Khan) रिश्ते में एक मोड़ आ गया है। प्रोमो में आप अरहान खान को रश्मि संग अपने रिश्ते को लेकर शेफाली बग्गा के साथ बात करते हुए दिख रहे हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में अरहान कह रहे हैं, ‘खत्म हो चुकी थी रश्मि देसाई, सड़क पर थी। वहां से लेकर यहां तक (बिग बॉस) मैं रश्मि को कैसे लेकर आया हूं मेरा दिल जानता है।’
बता दें कि जिस टाइम अरहान, शेफाली से इस बारे में बात करते हैं उस वक्त रश्मि किचन में खाना बना रही होती हैं। रश्मि को इस बारे में जरा भी खबर नहीं है कि अरहान इतना सब होने के बाद उनके पीछे क्या कह रहे हैं। लेकिन सीक्रेट रूम में सिद्धार्थ और पारस अरहान की इन सारी बातों को सुनकर काफी शॉक्ड हो जाते हैं। हालांकि अब देखना ये दिलचस्प होगा कि रश्मि देसाई (Rashami Desai) को जब अरहान खान (Arhaan Khan) की इस बात का पता चलेगा तो वह क्या रिएक्शन देती हैं।















