
हाल ही में अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित एक पब की ऐसी बात सामने आयी, जिससे पूरा का पूरा भारत गुस्से में आ गया था. दरअसल पब के टॉयलेट में देवी-देवताओं की तस्वीरें लगाकर भगवान के साथ हिंदू धर्म का भी अपमान किया जा रहा था. जब एक भारतीय लड़की ने इस आपत्तिजनक करतूत को देखी तो उन्हें यह बात बिलकुल भी बर्दास्त नहीं हुआ और उन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए पब वाले को एक ईमेल लिखा. पब वालो ने मेल देखते ही इसका जवाब दिया, माफ़ी मांगी और तस्वीरों को हटाने का भी फैसला लिया.
पब की दीवारों पर हिंदुओं के भगवान गणेश, सरस्वती, काली और शिव जी की तस्वीरें लगाई गयी थी. इन तस्वीरों को देखने के बाद अंकिता ने पब प्रशासन को अपनी आपत्ति दर्ज कराई, महिला की ईमेल मिलते ही पब में अफरा तफरी मच गयी, और फौरन पब वालो ने अपनी गलती मानी और बयान जारी किया कि उनसे भारतीय संस्कृति को समझने में गलती हो गई है.
अमेरिका के ओहियो में रहने वाली अंकिता जब न्यूयॉर्क के बुशविक में स्थित ‘हाउस ऑफ यस’ के पीछे बने टॉयलेट में गई, तो वहा का नजारा देख वह दांग रह गयी. पहले तो वह यह सोचने पर मजबूर हो गयी की वह टॉइलेट नहीं बल्कि कही और आ गयी है, लेकिन जब यह कन्फर्म हो गयी तो देखा की टॉयलेट में गणेशजी, मां सरस्वती और मां काली के चित्र बने थे.
अंकिता ने बताया कि यह देखने के बाद इन्हे यह सब काफी अजीब और डरावना लगा, लेकिन इन्होने भारतीय संस्कृति को नजर में रखते हुए ईमेल में काफी गुस्सा दिखाई है. अंकिता ने लिखा कि जब वह टॉयलेट में पहुंची तो वहां चारों ओर दीवारों पर हिंदू देवी-देवताओं के तस्वीर बने हुए थे, जो बिलकुल गलत है. अंकिता ने लिखा की यह कोई मंदिर नहीं है जो इन तस्वीरों को यहाँ लगाया गए है. यहां इंसान जूते पहनकर आते हैं, टॉयलेट करते हैं.
अंकिता के इस ईमेल के जवाब में पब के को-फाउंडर और क्रीएटिव डायरेक्टर केई बुर्के ने लिखा कि उन्हें यह बिलकुल नहीं मालूम था कि यह सब भावनाओं को आहत कर सकता है, उन्होंने अंकिता को पूरा भरोसा दिलाया कि वह जल्द से जल्द इन तस्वीरों को हटवा देंगे. और ऐसा ही हुआ भी.















