अब ये बड़ी कंपनी भी करेगी 3,200 कर्मचारियों की छंटनी, इस विभाग पर पड़ेगा सबसे ज्यादा प्रभाव

अमेरिकी कार निर्माता कंपनी फोर्ड मोटर पूरे यूरोप में अपने लगभग 3,200 कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना बना रही है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस छंटनी में डेवलपमेंट विभाग के लगभग 2,500 और एडमिन विभाग से भी लगभग 700 कर्मचारी प्रभावित होंगे।फोर्ड कर्मचारियों की छंटनी के सहारे अपने खर्च में कटौती करके इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ ध्यान देना चाहती है।फोर्ड ने पिछले साल अमेरिका में भी लगभग 3,000 कर्मचारियों की छंटनी की थी।

जर्मनी के कर्मचारी होंगे सबसे अधिक प्रभावित

फोर्ड द्वारा यूरोप में की जाने वाली छंटनी से जर्मनी के कर्मचारी सबसे अधिक प्रभावित होंगे।रिपोर्ट्स के अनुसार, फोर्ड मोटर अपनी डेवलपमेंट एक्टिविटी को अब जर्मनी से अमेरिका में शिफ्ट करने की योजना बना रही है।जर्मनी के सारलौइस प्लांट में फोर्ड लगभग 4,600 लोगों को रोजगार देती है।हालांकि, कंपनी 2025 तक यहां कुछ मॉडल्स बनाना बंद कर देगी और उसके बाद कोई अन्य कार बनाने की कोई योजना भी नहीं है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi Amethi में चलते-चलते मेन लाइन पटरी पर खराब हुई Train, रेलवे कर्मचारियों ने धक्का लगाया। Viral Video Kanpur: IIT कानपुर में आवारा कुत्ते का हुआ रोबोट कुत्ते से सामना #IITKanpur #Kanpur #Viral #robotdog Kanpur : SP MLA Irfan Solanki के खिलाफ आगजनी मामले में फैसला टला #sapa #irfansolanki #kanpur #MLA Sandeshkhali Case: ममता सरकार को हाईकोर्ट से लगा झटका #sandeshkhali #mamatabanerjee #highcourt