अब केजीएमयू के डाक्टर बलरामपुर अस्पताल आकर करेंगे मरीजों का ऑपरेशन, जानें वजह

 यूपी के सबसे बड़े जिला चिकित्सालय बलरामपुर अस्पताल में दिल, दिमाग व पेट समेत दूसरे बड़े ऑपरेशन होंगे। इसके लिए केजीएमयू के डॉक्टरों की मदद ली जाएगी। यह डॉक्टर बलरामपुर आकर मरीजों का ऑपरेशन करेंगे और यहां के डाक्टरों को प्रशिक्षण भी देंगे। ताकि यहां आने वाले मरीजों को दूसरे अस्पतालों में जाने को जरूरत न पड़े।

बलरामपुर अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जीपी गुप्ता बताते हैं कि केजीएमयू के सीएमएस डा. एसएन शंखवार ने आश्वासन दिया है कि वह केजीएमयू के हर विभाग के विभागाध्यक्ष से बात कर बलरामपुर अस्पताल को हर संभव मदद मुहैया कराएंगे। अगले चरण में लोहिया संस्थान और पीजीआइ के भी डाक्टरों मदद लेंगे। ताकि यहां के मरीजों को रेफर करने के बजाय यहीं निःशुल्क एवं अच्छा उपचार किया जा सके।डा. जीपी गुप्ता बताते हैं कि इस समय यहां 788 बेड पर मरीजों का उपचार किया जा रहा है। केजीएमयू की तर्ज पर अस्पताल को विकसित करने की दिशा में काम शुरू किया गया है।

पीएम से लेकर सीएम तक का हुआ उपचारः अंग्रेजों ने 1869 में रेजीडेंसी हिल डिस्पेंसरी के नाम से स्थापना की थी। जबकि 1901-1902 में बलरामपुर के महाराजा भगवती प्रसाद सिंह ने अस्पताल को जमीन दी। आजादी के बाद इसे सरकार को सौंप दिया गया। यहां पर स्वतंत्रता सेनानी से लेकर पूर्व पीएम चंद्रशेखर आजाद, अटल बिहारी बाजपेयी, चौधरी चरण सिंह से लेकर पूर्व सीएम राम प्रकाश गुप्ता व मुलायम सिंह यादव आदि कई वरिष्ठ नेता अपना इलाज करवा चुके है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें