
ये खबर झारखंड के पलामू से है. यहां के मेदिनीनगर में फेसबुक से शुरू हुई फ्रेंडशिप और उसके बाद परवान चढ़े प्यार के चक्कर में युवक-युवती के घर से भाग जाने व गिरफ्तार होने का मामला प्रकाश में आया है.
जानकारी के अनुसार युवक हुसैनाबाद शहर का रहने वाला है जबकि युवती बिहार के हाजीपुर की है. दोनों एक सप्ताह पूर्व अपने-अपने घरों से भागकर डेहरी ऑन सोन में मिले. वहां से दोनों साथ निकल गए और झारखंड व बिहार के कई स्थानों पर रहे.
इसके बाद युवक अपने साथ युवती को घर लाया तो इसकी खबर हुसैनाबाद पुलिस निरीक्षक को मिली. युगल को हुसैनाबाद थाने लाया गया और इसकी सूचना प्रेमिका के घरवालों को दी गई. सूचना मिलते ही उसके परिजन हुसैनाबाद थाना पहुंचे. लड़की के परिजनों ने हाजीपुर थाने में युवती की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था.
थाने में दोनों के बालिग होने के कारण युवती ने युवक से शादी की बात कही. दोनों के अभिभावकों ने शादी के लिए अपनी सहमति दे दी है और थाने में लिखित दिया है कि छह माह बाद दोनों की शादी करा दी जाएगी. थाना प्रभारी ने दोनों को उनके अभिभावकों के सुपुर्द कर दिया.















