भास्कर समाचार सेवा
हरिद्वार। लक्सर क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में पिछले दिनों हरिद्वार समाज कल्याण विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई थी। पात्र न होते हुए विभाग ने बिना आवेदन के 34 वर्षीय शालू गोयल के अकाउंट में 24,400 रुपय वृद्धा पेंशन के रूप में ट्रांसफर कर दिए, जबकि, महिला का कहना है कि न तो वह अभी वृद्धावस्था पेंशन लेने की पात्र है और न ही कोई आवेदन किया है।
बता दें कि लक्सर के ग्राम सुल्तानपुर और उसके आस-पास के गांवों में सैकड़ों अपात्र लोगों को बिना आवेदन के ही समाज कल्याण विभाग विभिन्न प्रकार की पेंशन दे रहा है। बताया जा रहा है कि ये पूरा गोरखधंधा इस क्षेत्र में सक्रिय दलालों के एक ग्रुप और कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से काफी दिनों से चल रहा है। जिससे ये दलाल और अधिकारी मिलकर हर महीने सरकार को लाखों की चपत लगा रहे हैं। वहीं इस पूरे मामले की जांच कर रहे लक्सर एसडीएम पूरण सिंह राणा ने बताया कि है कि टीम गठित कर मामले की प्राथमिक स्तर पर जांच हो चुकी है, जिसमें कुछ लोगों के नाम सामने आए हैं।
उन्होंने बताया कि आगे की जांच में समाज कल्याण विभाग की लापरवाही और भ्रष्टाचार के कई मामले अभी सामने आएंगे। राणा ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद भ्रष्ट अफसरों और दलालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
खबरें और भी हैं...
वैश्विक मंच पर होगी भारतीय कला की पहचान, महाकुंभ में बिखरेगी उत्तराखंड की खूबसूरत ऊनी वस्त्रों की कारीगरी की चमक
उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, देहरादून, महाकुंभ 2025
केदारनाथ उपचुनाव : तीन राउंड की मतगणना पूरी, भाजपा की बढ़त बरकरार, कांग्रेस पीछे
बड़ी खबर, उत्तराखंड, देहरादून