पिरान कलियर। हजरत ख्वाजा गरीब नवाज अजमेर शरीफ के सालाना उर्स के मौके पर शनिवार को कलियर से अजमेर शरीफ के लिए छड़ी मुबारक रवाना हुई। 24 दिन तक पैदल यात्रा करने के बाद जायरीनो का जत्था अजमेर शरीफ पहुँचेगा।
हजरत ख्वाजा गरीब नवाज अजमेर शरीफ के सालाना उर्स में हर साल की तरह इस साल भी दरगाह साबिर पाक, दरगाह इमाम साहब आदि जगहों से छड़ी मुबारक रवाना हुई। उर्स में छड़ी लेकर जयरीनों का जत्था कलियर से पैदल चलकर 24 दिनों में अजमेर शरीफ पहुँचेगा। अजमेर शरीफ पहुंचने पर दरगाह अजमेर शरीफ के खादिमो द्वारा जत्थे का जोरदार स्वागत किया जाता है।
इसी तरह कई अन्य जगहो से भी छड़ी मुबारक अजमेर पहुँचती है। छड़ी मुबारक को दरगाह अजमेर शरीफ के मुख्य दरवाजे पर अन्य खादिमों के साथ फहराकर उर्स की रस्म अदा करते हैं और उसी दिन से हजरत ख्वाजा गरीब नवाज अजमेर शरीफ का सालाना उर्स शुरू हो जाता है।
खबरें और भी हैं...
अश्वगंधा चूर्ण के वितरण पर रोक: जांच में फेल हुआ ऋषिकुल आयुर्वेद कॉलेज का सैंपल
उत्तराखंड, देश, हरिद्वार
महाकुंभ में फायर फाइटिंग रोबोट बुझाएंगे आग
देश, महाकुंभ 2025
महाकुंभ में बना त्रिस्तरीय सुरक्षा चक्र: 45 करोड़ लोग कर सकेंगे संगम स्नान
बड़ी खबर, महाकुंभ 2025