
बालीवुड बहुत सी अदाकाराओ से भरा पड़ा हुआ है! आपको हम बता दे कि बालीवुड की ड्रामा क्वीन से मशहूर अभिनेत्री के बारे में हम आपको बताने जा रहे है! जो हमेशा ही अपने उलटे सीधे बयानों के लिए जानी जाती है! और बहुत ही बेबाक अंदाज में पब्लिक से बात भी करती है! और बालीवुड फिल्मो में ज्यादातर आइटम सांग ही करती है!
जी हाँ हम बात कर रहे है जानी मानी अभिनेत्री राखी सावंत की,आपको बता दे कि इस वीडियो में राखी ने अपने बचपन के बारे में कुछ हैरान कर देने वाले खुलासे किये थे! वीडियो में उन्होंने बताया था कि जब वह(राखी सावंत) 10 साल की थी तब उसे अम्बानी परिवार की शादी में खाना परोसने का काम करना पड़ा था! अभी इस समय राखी सावंत हाल ही में एक स्टार अभिनेत्री हो और बहुत ही आलीशान घर में भी रहती हो,लेकिन वह बहुत ही गरीब परिवार से आती है.
आपको बता दे कि अनिल अम्बानी और टीना अम्बानी की शादी में वह आइटम गर्ल राखी सावंत थी जो खाना परोसने का काम कर रही थी! राखी सावंत ने बताया था कि गरीबी और लाचारी के कारण मज़बूरी और परिवार के दबाव में आकर उन्हें यह करना पड़ता था! और इस वाकये के बाद वह घर जाकर बहुत ही रोई भी थी! और सबसे हैरान कर देने वाली यह बात है कि इस काम के लिए राखी सावंत को सिर्फ 50 रूपये ही मिले थे!















