अंतर्वस्त्र और जूते के सोल में छुपा तीन करोड़ का सोना लाने वाला एयरपोर्ट पर धराया

पेस्ट के रूप में ला रहा था पांच किलो सोना

इन्दौर। डायरेक्टोरेट आफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआई) ने इंदौर एयरपोर्ट से एक व्यक्ति को करीब पांच किलो सोने के साथ गिरफ्तार किया है। मूलतः गुजरात का रहने वाला यह व्यक्ति सोने को पेस्ट के रूप में बदल अपने अंतर्वस्त्र के साथ ही जूते के सोल में छुपा तस्करी कर शारजाह से आने वाली फ्लाइट नंबर आइएक्स-256 से ला रहा था लेकिन डीआरआई की कार्रवाई में धरा गया। डीआरआई के अनुसार शक के आधार पर एक्जिट लॉबी में शारजाह से आएं व्यक्ति को रोका और तलाशी ली तो उसके पास से 4.94 किलो सोना बरामद हुआ।

इसकी कीमत करीब 2 करोड़ 94 लाख है। डीआरआइ के अनुसार सोने को उसने उसे पेस्ट के रूप में बदल अपने अंतर्वस्त्र के साथ ही जूते के सोल में छुपाया था। डीआरआई उससे पूछताछ कर पता लगा रही है कि यह व्यक्ति किस गिरोह के लिए करियर का काम करता है। फिलहाल उसे कस्टम्स एक्ट 1962 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर