सुल्तानपुर: भीषण गर्मी से सूखे हेंडपंप और ट्यूबवेल

Oplus_131072

सुल्तानपुर पट्टी। गर्मी के चलते क्षेत्र में पानी की समस्या भी गहराने लगी है। तेज भीषण गर्मी में लोगों को पानी नही मिलने से परेशानियां से जूझना पड़ रहा है।

ग्राम  सरकड़ा, जगतनाथपुर, हाथीकुंडा, रतनपुरा, रामजीवनपुर, सुल्तानपुर पट्टी आदि क्षेत्रों में हो रही भीषण गर्मी के कारण इंडियन मार्का हैंडपंप सुख चुके हैं। नगर के रामपुर चौराहे पर नगर पंचायत द्वारा एक नल लगा था, जो आज सूखा पड़ा है।

इससे आसपास दुकानदारों व राहगीरों को पानी के लिए परेशानी हो रही  है। पानी की जरूरत के लिए मोहल्लेवासी लंबी लाइन में बर्तन लेकर बारी का इंतजार कर रहे हैं। घरों में पालतू जानवरों का पानी के बगैर गला सूख रहा है। वहीं पानी का लेवल कम होने से खेतों में लगे ट्यूबवेल भी सूख रहे हैं, जिससे किसान फसलों की सिंचाई के लिए परेशान हो रहे हैं। किसानों की फसलें सूख रही हैं। इसके बावजूद पानी का समाधान करने के लिए शासन-प्रशासन कोई भी पुख्ता कदम उठाता नजर नहीं आ रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत