संसद की सुरक्षा में सेंधः सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेजे गए चार आरोपित, जानिए अब तक क्या-क्या हुआ…

नई दिल्ली, (हि.स.)। दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले में चार आरोपितों को सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। एडिशनल सेशंस जज हरदीप कौर ने चारों को पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया।

कोर्ट ने नीलम, सागर शर्मा, डी. मनोरंजन और अमोल शिंदे को पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया है। दिल्ली पुलिस की ओर से पेश वकील अतुल श्रीवास्तव ने चारों की 15 दिनों की हिरासत की मांग की। उन्होंने कहा कि आरोपितों के खिलाफ यूएपीए की धारा 16ए के तहत आरोप हैं। आरोपितों को पूछताछ के लिए लखनऊ और मुंबई लेकर जाना है। आरोपितों ने लखनऊ से जूते और कलर स्मॉग केन मुंबई से खरीदे थे।

आरोपितों ने अपना पक्ष रखने के लिए विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से वकील दिए जाने की मांग की, जिसके बाद कोर्ट ने दिल्ली विधिक सेवा प्राधिकार को निर्देश दिया कि वो आरोपितों को वकील उपलब्ध कराए। दिल्ली पुलिस ने इन आरोपितों के खिलाफ यूएपीए के तहत एफआईआर दर्ज की है।

उल्लेखनीय है कि 13 दिसंबर को संसद की विजिटर गैलरी से दो आरोपित चैंबर में कूदे। कुछ ही देर में एक आरोपित ने डेस्क के ऊपर चलते हुए अपने जूतों से कुछ निकाला और अचानक पीले रंग का धुआं निकलने लगा। इस घटना के बाद सदन में अफरातफरी मच गई। हंगामे और धुएं के बीच कुछ सांसदों ने इन युवकों को पकड़ लिया और इनकी पिटाई भी की। कुछ देर के बाद संसद के सुरक्षाकर्मियों ने दोनों युवकों को कब्जे में ले लिया। संसद के बाहर भी दो लोग पकड़े गए, जो नारेबाजी करने के साथ ही पीले रंग का धुआं छोड़ रहे थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें