राजगढ़ में दरिंदगी : शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म, प्रकरण दर्ज

राजगढ़,17 दिसम्बर (हि.स.)। नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र के चम्पी मौहल्ला में रहने वाली नाबालिग किशोरी ने शिक्षक काॅलोनी निवासी युवक पर शादी का झांसा देकर अपहरण और किराए के कमरे में बंधक बनाकर गलत काम करने साथ ही विरोध पर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शनिवार को आरोपित के खिलाफ पाॅक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया।

थानाप्रभारी अवधेशसिंह तोमर के अनुसार चम्पी मौहल्ला निवासी नाबालिग किशोरी ने बताया कि 8 सितम्बर को शिक्षक काॅलोनी में रहने वाला सुमित पुत्र राजू शिवहरे शादी का झांसा देकर भगा कर ले गया, जिसने किराए के कमरे में बंधक बनाकर रखा और इस बीच कई बार गलत काम किया, अब वह शादी करने से इंकार कर रहा है, विरोध करने पर आरोपित युवक ने मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 363, 366, 376, 376(2)एन, 344, 323, 506, 7/8, 5एल/6 पाॅक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु