रांची में अवैध शराब फैक्टरी का खुलासा, एक लाख की शराब बरामद

रांची (हि.स.)। पुलिस और उत्पाद विभाग ने रविवार को संयुक्त रूप से नामकुम थाना क्षेत्र के खरसीदाग ओपी क्षेत्र में छापेमारी कर अवैध विदेशी शराब फैक्टरी का खुलासा किया है। छापेमारी के दौरान 34 पेटी विदेशी शराब, विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों के कॉर्क, लेबल, ढक्कन, कार और स्कूटी बरामद किया गया।

पुलिस के अनुसार नामकुम थाना प्रभारी सुनील तिवारी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। छापेमारी टीम में उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर सुधीर शर्मा सहित सशस्त्र बल शामिल थे। बरामद शराब की कीमत एक लाख रुपये बताया गया है। उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर प्रदीप शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु