रक्सौल एवं भेलाही डकैती में लूटे गये आभूषण सहित कई चीजे नेपाल में बरामद

-मोतिहारी पुलिस ने नेपाल पुलिस के सहयोग से चलाया सर्च अभियान

मोतिहारी,29 अप्रैल(हि.स.)। जिले के नेपाल सीमा से सटे रक्सौल,घोडासहन और भेलाही थाना क्षेत्र में डकैती की भीषण घटनाओं को अंजाम देने वाले डकैत गिरोह नेपाल के ही हैं।इसका खुलासा नेपाल पुलिस के सहयोग से मोतिहारी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स द्धारा चलाये गये सर्च अभियान में हुआ है।

एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने शुक्रवार रात बयान जारी कर बताया कि नेपाल पुलिस के सहयोग से चलाये गये सर्च अभियान के दौरान नेपाल के परसा जिला के पोखरिया थाना क्षेत्र के मधवल गांव से उत्तर इटियाही सरेह से भारी मात्रा में लूटे गये ज्वेलरी के खाली डिब्बे,कई जिंदा कारतूस,खोखा खंती और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है। जिसमे भेलाही के धनंजय गुप्ता के बैक पासबुक सहित रक्सौल के ज्वेलरी दुकान का खाली डिब्बा व झोला शामिल है।

उन्होने बताया कि मोतिहारी पुलिस ने डकैतो को चिन्हित करने के बाद नेपाल पुलिस के साथ समन्वय करते हुए इस गिरोह के विरूद्ध सघन छापेमारी कर रही है।नेपाल पुलिस ने भी इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।

उल्लेखनीय है कि कच्छा बनियान गैंग के डकैतो ने नेपाल से सटे पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन के श्रीपुर,रक्सौल के महदेवा और भेलाही बाजार में बीते 21 अप्रैल से 26 अप्रैल के बीच भीषण लूट की घटना को अंजाम देते हुए करीब एक करोड़ से ज्यादा की संपत्ति को लूट कर फरार हो गये है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप भारत-कनाडा के रिश्तों में जमी बर्फ पघली पठानकोट में अपाचे हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग मैं मर रहा था… प्लेन क्रैश में जिंदा बचे यात्री ने बताया जिम के बाहर शरवरी ने फ्लॉन्ट की टोंड लेग्स