रक्षामंत्री राजनाथ सिंह वाराणसी पहुंचे, बड़ी भाभी के अन्तिम संस्कार में होंगे शामिल

वाराणसी (हि.स.)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बड़े भाई काशीनाथ सिंह की धर्मपत्नी का निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार सोमवार को मोक्षतीर्थ मणिकर्णिका घाट पर होगा। बड़ी भाभी के अन्तिम संस्कार में शामिल होने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वाराणसी पहुंच चुके हैं। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रक्षामंत्री वायुसेना के विशेष विमान से जैसे ही एप्रन पर उतरे वहां पहले से मौजूद भाजपा के पदाधिकारियों ने अगवानी की। एयरपोर्ट से रक्षामंत्री कड़ी सुरक्षा के बीच सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गये।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग