यूपी में बड़ा हादसा : हाथरस में रोडवेज बस की टक्कर से मैक्स आटो सवार 15 लोगों की मौत

हाथरस । उत्तर प्रदेश के जनपद हाथरस में शुक्रवार की देर शाम को आगरा अलीगढ़ बाईपास के मीतई गांव के पास रोडवेज बस और लाेडर टैम्पो की टक्कर हो गई। इस हादसे में 15 लोगों की जान चली गई और कुछ लोग घायल हैं। सूचना पर जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गये। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को राहत कार्य तेजी से कराए जाने के निर्देश दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक, चंदपा कोतवाली क्षेत्र के मीतई बाईपास पर अलीगढ़ डिपो की बस ने लोडर मैक्स टैम्पो में टक्कर मार दी। टैम्पो में महिला-पुरूष और बच्चे सवार थे, जो सड़क हादसे का शिकार हो गये। दुर्घटना की जानकारी पर पाकर मौके पर पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल, जिलाधिकारी आशीष कुमार, सीओ हिमांशु माथुर सहित पुलिस फोर्स पहुंच गये। पुलिस व फायर ब्रिगेड राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है।

मृतकों के परिवारिक रिश्तेदार शान मोहम्मद ने बताया कि मैक्स आटो में सवार सभी लोग आगरा खंदौली के पास सैमरा गांव के रहने वाले हैं। आज मैक्स आटो में सवार 35 लोग हाथरस के सासनी स्थित मुकंदपुर गांव में एक रिश्तेदार के इंतकाल होने पर तेहरवीं में शामिल होने आए थे। वापस जाते समय देर शाम चंदपा के निकट रोडवेज से आटो की सीधी टक्कर हो गई। इस घटना से सैमरा गांव में मृतकों के परिजनों और गांव में मातम पसर गया है।

हाथरस प्रशासन ने रोडवेज बस और मैक्स आटो की भिड़ंत में 15 लोगों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि राहत कार्य कराते हुए घायलों को अस्पताल में बेहतर उपचार कराया जा रहा है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की जांच करते हुए विधिक कार्रवाई की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने घटना पर जताया दु:ख, अधिकारियों को दिए निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद हाथरस में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया। उन्हाेंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें