यूएस में ट्रंप वॉल से गिरकर गुजरात के युवक की मौत, घायल पत्नी और बच्चा अस्पताल में भर्ती

– तीस फीट ऊंची दीवार से गिरा परिवार

– घायल पत्नी और बच्चा अस्पताल में भर्ती

अहमदाबाद, (हि.स.)। गांधीनगर जिले की कलोल तहसील के छत्राल गांव के ब्रिजकुमार यादव की अमेरिका में अवैध रूप से घुसपैठ करने के दौरान मौत हो गई। वह एजेंट के जरिए मैक्सिको के रास्ते अमेरिका में घुसने का प्रयास कर रहा था। उसके साथ उसकी पत्नी और तीन वर्ष का पुत्र भी था। हादसे में उसकी पत्नी और पुत्र घायल हो गईं है। इन दोनों का अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

बताया गया कि मूल रूप से यूपी निवासी और पिछले कुछ समय से गांधीनगर के कलोल में रहने वाले ब्रिजकुमार का परिवार मैक्सिको के रास्ते अमेरिका में घुसपैठ के दौरान ट्रम्प वॉल के नाम से विख्यात 30 फीट ऊंची दीवार से गिर गया था। इस हादसे में पत्नी और बच्चा भी इससे नीचे गिर गया था। घटना में ब्रिजकुमार यादव के सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। घायल पत्नी और बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की गंभीरता को गांधीनगर के अतिरिक्त निवासी कलक्टर भरत जोशी ने तहसीलदार को इसकी जांच का आदेश दिया है।

एजेंट से 1.25 करोड़ रुपये में डील की आशंका

जानकारी के अनुसार अवैध रूप से अमेरिका ले जाने को लेकर एजेन्ट की ब्रिजकुमार से 1.25 करोड़ रुपये की डील हुई थी। युवक के एक संबंधी के अनुसार 18 नवंबर को ब्रिज और उसका परिवार अमेरिका के लिए रवाना हुआ था। ब्रिज की पत्नी ने हादसे की जानकारी फोन से परिजनों को दी। इस संबंध में ब्रिज की माता ने बताया कि हमसभी यूपी के निवासी हैं। ब्रिज की पत्नी का नाम पूजा और पुत्र का नाम तन्मय है। वे घूमने के लिए 18 नवंबर को रवाना हुए थे। उन्होंने बताया कि ब्रिज जीआईडीसी में अकाउंटेंट की रूप में काम करता था, वहीं उसकी पत्नी भी स्कूल में शिक्षिका का काम करती थी।

गांधीनगर के अतिरिक्त कलक्टर ने बताया कि कलोल छत्राल जीआईडीसी में ब्रिजकुमार यादव काम को लेकर रहने आया था। वह छत्राल के किराए के मकान में रहता था। अमेरिका में अवैध घुसपैठ कराने के संबंध में एजेंट केतुर पटेल की संदिग्ध भूमिका को लेकर प्रशासन छानबीन कर रहा है।

बर्फबारी के बीच बढ़ती हैं घुसपैठ की घटनाएं

कनाडा में हाल ही में भारी बर्फबारी हुई है। इसी का लाभ उठाकर एजेंट पैसा लेकर लोगों की अमेरिका में घुसपैठ कराते हैं। मैक्सिको और अमेरिका के बीच करीब 30 फीट ऊंची ट्रम्प वॉल को पार करना पड़ता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे