मौसम अपडेट : दिनभर उत्तर बंगाल में होगी बारिश, दक्षिण में भी बरसेंगे बदरा

कोलकाता (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के विस्तृत इलाके में पिछले दो दिनों तक लगातार हुई बारिश के बाद गर्मी से राहत है। यहां न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान महज 34.2 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से एक डिग्री कम है। इसकी वजह से दिन को हल्की गर्मी लग रही है लेकिन रात को गर्मी बिल्कुल नहीं लग रही है। इधर मौसम विभाग की ओर से शनिवार को जारी बयान में बताया गया है कि उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कलिंगपोंग, दार्जिलिंग और कूचबिहार में दिनभर रह-रहकर बारिश होती रहेगी। इसके अलावा दक्षिण बंगाल में भी राजधानी कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया समेत राज्य के अन्य हिस्सों के आसमान में बादल छाए रहेंगे और रुक-रुक कर बारिश हो सकती है। इसकी वजह से तापमान में और अधिक गिरावट दर्ज की जाएगी। रविवार को भी दिनभर बारिश का मौसम रहने वाला है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे