अपना शहर चुनें

मार्च में ही दिखने लगे गर्मी के तीखे तेवर, मप्र के 5 शहरों में तापमान पहुंचा…

भोपाल । मध्य प्रदेश के मौसम में मार्च के महीने में ही गर्मी के तेवर दिखने लगे है। प्रदेश के 5 शहरों में तापमान 35 डिग्री के पार पहुंच गया है। वहीं रतलाम, सिवनी, दमोह, नरसिंहपुर और मंडला में 36 डिग्री तापमान दर्ज किया गाया। इसके साथ ही मंडला और सिवनी में सबसे ज्यादा तापमान 36.6 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। तो पचमढ़ी में सबसे कम 29.4 डिग्री तापमान रहा।

अलग-अलग स्थानों पर बनी दो मौसम प्रणालियों के कारण हवाओं का रुख बार-बार बदल रहा है। जिससे तापमान में उतार-चढ़ाव का सिलसिला भी देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, अभी दो दिन तक मौसम का मिजाज इसी तरह बना रह सकता है। वहीं प्रदेश में मार्च के महीने में ही ऐसा लगने लगा है जैसे गर्मी का दौर शुरू हो गया हो।

वहीं मौसम विभाग की माने तो 16 मार्च से एक बात फिर मौसम बदलने का अनुमान है। इधर बुधवार के तापमान की बात करे तो पांच शहर रतलाम, दमोह, नरसिंहपुर, मंडला और सिवनी में दिन का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं सबसे गर्म मंडला और सिवनी रहे। जहां तापमान 36.6 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। राजधानी की बात करे तो यहां 34.6 डिग्री, इंदौर में 33.2 डिग्री, ग्वालियर में 31.9 डिग्री, जबलपुर में 34.2 डिग्री तापमान रहा।

खबरें और भी हैं...