
मुंबई (हि.स.)। महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रुपाली चाकणकर पर सोशल मीडिया में अश्लील टिप्पणी करने के आरोप में वांछित जयेश पड़वाले को बांद्रा खेरवाड़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पड़वाले से पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार इस संबंध में जून में खेरवाड़ी पुलिस स्टेशन में जयेश पडवाले, निशांत नाइक, संतोष एकनाथ चाकणकर, सुनील खलडकर, शैलेश भांबिद, अक्षय पांडे, ज्ञानेश्वर झोलेकर, अनिल सूर्यवंशी और पुष्पेंद्र के खिलाफ केस दर्ज किया गया। तब से जयेश पडवाले भूमिगत था। उसे शुक्रवार देररात पालघर से गिरफ्तार किया गया।