महाराष्ट्रः स्पीकर ने सीएम शिंदे समेत शिवसेना के दोनों गुटों के 54 विधायकों को भेजा कारण बताओ नोटिस

मुंबई, (हि.स.)। विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने शनिवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित 54 विधायकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इनमें शिंदे समूह की शिवसेना के 40 विधायक और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के 14 विधायक शामिल हैं। नोटिस में कहा गया है कि इन सभी विधायकों को अयोग्य क्यों न किया जाए, इसका जवाब सात दिनों में देना है।

जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष शिवसेना में हुई बगावत के बाद एकनाथ शिंदे 40 विधायकों के साथ भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाए थे और मुख्यमंत्री बन गए थे। इसके बाद उद्धव ठाकरे समूह ने इन सभी को अयोग्य ठहराए जाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष के पास याचिका दाखिल की थी। इसके बाद शिंदे समूह की ओर से उद्धव ठाकरे के 14 विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने के लिए याचिका दाखिल की गई थी। इन दोनों याचिकाओं की सुनवाई विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष जारी है। इसी कार्रवाई के तहत शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष ने दोनों समूह के विधायकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई