बेकाबू हो रही कोरोना की रफ़्तार, इस राज्य में सबसे ज्यादा 243 संक्रमित मरीज

रांची, (हि. स.)। झारखंड में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। राज्य में कोरोना के 43 नए मरीज मिले हैं। जबकि राज्य में 68 मरीज पिछले 24 घंटे में स्वस्थ हुए हैं। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 486 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना के नए मामलों में पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) में 15, रांची में आठ , गोड्डा में तीन, देवघर और हजारीबाग में एक -एक, धनबाद, लातेहार और लोहरदगा में दो- दो, गुमला में चार, गिरिडीह में पांच मरीज मिले हैं। राज्य के 14 जिले में कोरोना के एक भी मरीज नहीं मिले है। दस जिले में कोरोना के मरीज एक्टिव है। राज्य में सबसे ज्यादा पूर्वी सिंहभूम( जमशेदपुर) में 243 मरीज एक्टिव हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे