बीजेपी विधायक को आया एसबीआई में नौकरी का ऑफर, जानें पूरा मामला

भतीजे-भतीजी के नंबर दे दिए; फ्रॉड ने 70 हजार रुपए ठग लिए


ग्वालियर (ईएमएस। साइबर क्रिमिनल्स ने मुरैना के सबलगढ़ से बीजेपी विधायक सरला रावत के भतीजे और भतीजी से ठगी कर दी। दोनों के नंबर विधायक ने ही ठग को दिए। दरअसल, हुआ यूं कि विधायक के मोबाइल पर कॉल आया। रिसीव उनके पीएसओ ने किया। कॉल करने वाले ने खुद को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (सबलगढ़) का अधिकारी बताते हुए कहा कि दो पद खाली हैं।
विधायक के कहने पर पीएसओ ने विधायक के भतीजे और भतीजी का नंबर दे दिया। साथ ही उनको भी बता दिया कि इस नंबर से एसबीआई के अधिकारी का कॉल आएगा, वो जैसा कहते जाएं, करते जाना। ठग ने भतीजे से 45 तो भतीजी से 25 हजार रुपए ऐंठ लिए। घटना 4 फरवरी 2024 की है। जांच के बाद सोमवार को बेलगढ़ा थाने में एफआईआर की गई है।


पहले डॉक्यूमेंट मांगे, फिर रुपयों की डिमांड की
बेलगढ़ा थानाक्षेत्र के मस्तूरा निवासी अजय रावत की विधायक सरला रावत बुआ हैं। उन्होंने बताया कि 4 फरवरी को बुआ के नंबर पर 9984476638 से कॉल आया। इसके बाद इसी नंबर से उन्हें भी कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को एसबीआई का मैनेजर बताया। डॉक्यूमेंट लेने के बाद नंबर पर 8953316456 25 हजार रुपए ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद 20 हजार रुपए और डलवाए। अजय के मुताबिक, ठग ने उनके ताऊ की बेटी कामिनी को भी नौकरी का झांसा देकर पहले 5 हजार और फिर 20 हजार रुपए अपने खाते में डलवाए। उनसे और रुपए की मांग की गई तो अजय ने विधायक बुआ को इसकी जानकारी दी। मामला संदिग्ध लगने पर विधायक ने अपने स्तर पर जानकारी कराई तो पता चला कि नंबर एसबीआई मैनेजर का नहीं, किसी फ्रॉड का है। विधायक के कहने पर अजय और कामिनी ने थाने में शिकायत की थी।


नंबर यूपी के सीतापुर का
पुलिस ने विधायक के भतीजे से ठगी करने वालों के नंबर को सर्विलांस पर लगाकर जांच की तो यह नंबर उत्तर प्रदेश के सीतापुर का निकला है। अभी तक पुलिस ठगों की तलाश में सीतापुर नहीं गई है। एसडीओपी भितरवार जितेंद्र नगाइच ने बताया कि जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें