बिहार में पंचायत उपचुनाव की घोषणा : 5 मई को मतदान, जानिए कब आएगा परिणाम-जानें पूरा शेड्यूल

बिहार में राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत उपचुनाव की घोषणा कर दी है। यहां मतदान 25 मई को होगा और परिणाम 27 मई को आएगा।चुनाव आयोग के मुताबिक, पंचायत चुनाव में कुल 3,522 सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया 3 मई से शुरू होकर 15 मई तक चलेगी।उम्मीदवार 3 से 9 मई के बीच नामांकन करा सकते हैं। नामांकन पत्रों का सत्यापन 10 से 12 मई के बीच होगा और 15 मई तक नाम वापस ले सकते हैं।

पटना जिले में 150 पदों के लिए होगा चुनाव

जानकारी के मुताबिक, जिला परिषद की 5, पंचायत समिति सदस्य की 44, मुखिया की 50, सरपंच की 55 और पंचायत सदस्य की 556 सीटों सहित राज्यभर की विभिन्न सीटों पर उपचुनाव होगा। पंच पद के लिए कुल 2,810 सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा।पटना में 150 पदों के लिए चुनाव होगा, जिसमें मुखिया के 5 खाली पद, ग्राम पंचायत सदस्य के 11 और ग्राम कचहरी पंच के 134 पद शामिल हैं। आचार संहिता लागू कर दी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई