
रायपुर, 30 अप्रैल (हि.स.)।प्रदेश में राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में बीती रात को जमकर बारिश हुई है। प्रदेश में अधिकांश जगहों पर बादल छाये हुए हैं।छत्तीसगढ़ में रविवार सुबह से ही प्रदेश के कई स्थानों में तेज हवा आंधी के साथ बूंदा-बांदी जारी है. तो कुछ जगहों पर बारिश भी हो रही है। हालांकि मौसम विभाग इसे लेकर पहले ही संभावनाएं जताई थी।आगामी दो-तीन दिनों तक मौसम ठंडा रहने का अनुमान है।
प्रदेश में 87 प्रतिशत तक नमी है। शनिवार रात कई जगहों पर चमक के साथ बारिश हुई थी. जिसके चलते आज तापमान में उतार-चढ़ाव देखा जा सकता है। वहीं रायपुर का तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी से अधिक मात्रा में नमी का आगमन जारी है और दक्षिण से आ रही हवाओं ने प्रदेश के तापमान को प्रभावित किया है। मौसम विभाग ने कहा है है कि आज प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। साथ ही प्रदेश के तापमान में विशेष परिवर्तन होने की भी संभावना जताई गई है। साथ ही प्रदेश के कुछ जिलों में तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है।