प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना,मौसम ठंडा रहने का अनुमान, पढ़ें मौसम का लाइव अपडेट

रायपुर, 30 अप्रैल (हि.स.)।प्रदेश में राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में बीती रात को जमकर बारिश हुई है। प्रदेश में अधिकांश जगहों पर बादल छाये हुए हैं।छत्तीसगढ़ में रविवार सुबह से ही प्रदेश के कई स्थानों में तेज हवा आंधी के साथ बूंदा-बांदी जारी है. तो कुछ जगहों पर बारिश भी हो रही है। हालांकि मौसम विभाग इसे लेकर पहले ही संभावनाएं जताई थी।आगामी दो-तीन दिनों तक मौसम ठंडा रहने का अनुमान है।

प्रदेश में 87 प्रतिशत तक नमी है। शनिवार रात कई जगहों पर चमक के साथ बारिश हुई थी. जिसके चलते आज तापमान में उतार-चढ़ाव देखा जा सकता है। वहीं रायपुर का तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी से अधिक मात्रा में नमी का आगमन जारी है और दक्षिण से आ रही हवाओं ने प्रदेश के तापमान को प्रभावित किया है। मौसम विभाग ने कहा है है कि आज प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। साथ ही प्रदेश के तापमान में विशेष परिवर्तन होने की भी संभावना जताई गई है। साथ ही प्रदेश के कुछ जिलों में तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई