-पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
नई दिल्ली । दिल्ली के इंद्रलोक में नमाजियों को लात मारने की घटना को लेकर हुए बवाल के बाद एक और इलाके में तनाव उत्पन्न हो गया है। पैगंबर पर विवादित टिप्पणी का वीडियो वायरल होने के बाद माहौल बिगड़ गया है।राजधानी में झड़ौदा के मिलन विहार में तनाव को देखकर पुलिस और पैरामिलिट्री के जवान तैनात किए गए हैं। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी की कोशिश में जुटी हुई है। दरअसल इलाके में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें पैगंबर के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल हुआ है। इस लेकर तनाव की स्थिति है। जिस युवक पर आरोप लगा है वह फिलहाल फरार है। पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरु कर दी है। हालात खराब न हो इसकारण इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के झड़ौदा गांव में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।