नया टूल ओपन एआई देगा गूगल के प्रभूत्व को चुनौती, जानिए कैसे

-नए सर्च इंजन की जारी है टेस्टिंग, तेजी से मिलेंगे जवाब

नई दिल्ली । जनरेटिव एआई के फील्ड में प्रभुत्व की लड़ाई के बाद, अब बात एआई-पावर्ड सर्च इंजन पर आ गई है। अब,ओपन एआई उस सर्च इंजन की टेस्टिंग कर रहा है जिसका सभी को इंतज़ार था। ये है सर्च जीपीटी । ये नया टूल पॉपुलर सर्च सर्विसेज की दुनिया में गूगल के प्रभुत्व को सीधे चुनौती देगा।

ओपन एआई ने घोषणा की है कि सर्च जीपीटी में खोज को सर्च रिजल्ट्स को बेहतर बनाने और सोर्सेज का हवाला देने के लिए बिजनेस पार्टनर्स से इंफॉर्मेशन शामिल होगी। ये कदम ऐसे समय उठाया गया है जब सालों तक सर्च बाजार पर अपना दबदबा कायम रखने वाले गूगल को एआई टेक्नोलॉजी के तेजी से विकास के साथ तालमेल बिठाने में कठिनाई हो रही है। इस डेवलपमेंट की शुरुआत ओपनएआई द्वारा नवंबर 2022 में चैटजीपीटी जारी करने से हुई थी। इसके अलावा सर्च जीपीटी ओपन एआई बेस्ड माइक्रोसाफ़ट के बिंग को टक्कर देने में भी सक्षम है। ओपनएआई ने कहा है कि वे फिलहाल एक प्रोटोटाइप पर काम कर रहे हैं, जो अस्थायी है। हम भविष्य में इनमें से सबसे अच्छी सुविधाओं को सीधे चैटजीपीटी में इंटीग्रेट करने की योजना बना रहे हैं।

अपनी वेबसाइट पर एक बयान में, कंपनी ने कहा, ‘हम सर्च जीपीटी की टेस्टिंग कर रहे हैं, जो नए सर्च फीचर्स का एक प्रोटोटाइप है जिसे हमारे एआई मॉडल की ताकत को वेब से इंफॉर्मेशन के साथ कंबाइन करने के लिए डिजाइन किया गया है। ताकि आपको क्लियर और रिलेवेंट सोर्सज के साथ तेज और समय पर जवाब मिल सकें। हम फीडबैक पाने के लिए यूजर्स और पब्लिशर्स के एक छोटे ग्रुप के साथ लॉन्च कर रहे हैं। हालांकि ये प्रोटोटाइप अस्थायी है, लेकिन हम भविष्य में इन सुविधाओं में से बेस्ट को सीधे सर्च जीपीटी में इंटीग्रेट करने की योजना बना रहे हैं।

अगर आप प्रोटोटाइप को आजमाने में रुचि रखते हैं, तो वेटलिस्ट के लिए साइन अप कर सकते हैं। सर्च जीपीटी आपको रिलेवेंट सोर्सेज के स्पष्ट लिंक देते हुए वेब से अप-टू-डेट इंफॉर्मेशन के साथ यूजर्स के सवालों का क्विक और डायरेक्ट जवाब देने का वादा करता है। इसके अलावा यूजर्स फॉलो-अप क्वेश्चन भी पूछ सकेंगे। बता दें कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेहद तेजी से ऑनलाइन लैंडस्केप को बदल रहा है और हर इंटरनेट यूजर्स के पर्सनल और प्रोफेशनल जीवन पर प्रभाव डाल रहा है। ओपन एआई, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और मेटा कुछ मेजर टेक दिग्गज हैं जो टेक्नोलॉजी के इस नए युग का नेतृत्व करने की होड़ में हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें