नगर निकाय की सात सीटों के लिए 13 उम्मीदवार पीछे हटे, यहाँ देखे पूरी रिपोर्ट

-चेयरमैन पद के 13 उम्मीदवारों ने पर्चे लिए वापस

-भाजपा के एक बागी ने भी नामांकन पत्र लिया वापस

हमीरपुर, (हि.स.)। गुरुवार को नामांकन पत्र वापसी को लेकर प्रत्याशियों व सर्मथकों में खींचतान मची रही है। इस बीच सभी सातों निकायों में 13 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र वापस ले लिए। इनमें ज्यादातर राजनीतिक दलों के बागी थे।

अपर जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश चंद्र ने बताया कि निकाय चुनाव के नामांकन के बाद गुरुवार को नाम वापसी का दिन था। तीन नगर पालिका व चार नगर पंचायत में कुल 13 नाम वापसी हुए। जिसमें नगर पालिका परिषद राठ से अखिलेश कुमार पुत्र चेतराम, नगरपालिका परिषद मौदहा से रानी यादव पत्नी रामबाबू यादव, मोहनबाबू अनुरागी, वरदानी गुप्ता, रामदेव, शकुन्तला गोस्वामी पत्नी बाल्मीकि गोस्वामी, नगर पंचायत गोहाण्ड से अर्चना पत्नी सत्येंद्र मेहेर, नगर पंचायत कुरारा से मीरादेवी पत्नी मैयाराम, नगर पालिका परिषद हमीरपुर से कुलदीप, रमाशंकर, नीरज कुमार एवं स्वदेश कुमार ने अपने नाम वापस लिए हैं। उधर सरीला में गोहांड नगर पंचायत से अध्यक्ष पद का एक व सदस्य पद के तीन नामांकन वापस लिए गए।

जबकि सरीला नगर पंचायत से किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया है। आरओ गोहांड दृगपाल वर्मा ने बताया कि अध्यक्ष पद पर अर्चना पत्नी सतेंद्र मेहेर व सदस्य पद के आरओ रामसागर चौरसिया ने बताया कि सदस्य पद के वार्ड चार कैलाश पटेल नगर से राजेंद्र सिंह, रामेश्वर वार्ड नं 7 सुभाष नगर से मूलचन्द्र उर्फ मुल्लू ने अपने नाम वापस लिए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे