देश में कोरोना के 7,171 नए मरीज, 25 संक्रमितों की मौत, अभी-अभी आई ये ताजा रिपोर्ट

नई दिल्ली (हि.स.)। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 7,171 नए मरीज सामने आए हैं। इस अवधि में कोरोना वायरस से संक्रमित 25 मरीजों की मौत हो गई। वहीं 9,669 मरीज स्वस्थ हुए। अब तक 4,43,56,693 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और रिकवरी रेट 98.70 प्रतिशत है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को जारी आंकड़े के अनुसार देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 51,314 हो गई है, जबकि दैनिक संक्रमण दर 3.69 प्रतिशत है।

टीकाकरण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 3,875 खुराक दी गई है। वहीं, देश में अबतक कोरोना से बचाव के टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 1,94,134 लोगों की जांच की गई। अबतक कुल 92.64 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई