दर्दनाक हादसा : इटावा में ट्राला ने छह लोगों को रौंदा, चार की मौत, दो घायल

इटावा (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद के थाना इकदिल क्षेत्र में राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर शनिवार देररात तेज रफ्तार 22 चक्का ट्राला ( जेएच02बीएल 2063) लोगों को रौंदता हुआ चाय की दुकान में घुस गया। इस हादसे में चायवाले समेता चार लोगों की मौत हो गई। दो हालत गंभीर है। यह जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने दी।

एसएसपी वर्मा के अनुसार, घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है। इलेक्ट्रिक वायर लादकर यह ट्राला रांची से दिल्ली जा रहा था। इसका चालक नशे की हालत में संतुलन खो बैठा। मृतकों में दुकान का संचालक कुलदीप शर्मा, सूरज पुत्र सुरेश, संजय पुत्र श्रीकृष्णा और तालिब पुत्र राशिद शामिल हैं। घायलों के नाम राहुल पुत्र सुनील कुमार और सौरभ कुमार पुत्र सत्यभान सिंह हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें