जान से मारने की धमकियों को लेकर सलमान खान ने किया ये बड़ा खुलासा

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान गैंगस्टरों के निशाने पर हैं और उन्हें सार्वजनिक रूप से धमकियां भी दी जा चुकी हैं। लगातार मिल रही धमकियों को देखते हुए मुंबई पुलिस ने उन्हें वाई प्लस सुरक्षा मुहैया कराई है। इसी बीच हाल ही में “आप की अदालत” शो में सलमान खान ने इस पर कमेंट किया है। उन्होंने अपने अनुभव को भी शेयर किया कि किस तरह से वह खतरों के सामने सब कुछ संभाल रहे हैं।

सलमान ने कहा, “असुरक्षित होने से सुरक्षित रहना बेहतर है। हां, मैं सुरक्षित हूं। अब मैं सड़क पर साइकिल नहीं चला सकता या अकेले कहीं नहीं जा सकता। और तो और जब ट्रैफिक जाम होता है, तो इतनी सुरक्षा होती है कि जिससे दूसरे लोगों को परेशानी होती है।” सलमान ने आगे कहा, “गंभीर खतरे को देखते हुए सुरक्षा मुहैया कराई गई है।”

सलमान ने आगे कहा कि “मैं हर जगह पूरी सुरक्षा के साथ जा रहा हूं। मुझे पता है कि जो होने वाला है वो होकर रहेगा, चाहे मैं कितनी भी कोशिश कर लूं। मैं भगवान में विश्वास रखता हूं। इसका मतलब यह नहीं कि मैं खुलेआम घूमता हूं। मेरे चारों ओर अब इतनी बंदूकें हैं कि कभी-कभी मुझे डर लगता है।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे