नई दिल्ली। समाज विकास क्रांति पार्टी (एसवीकेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंह ने अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले के बाद सुरक्षा की मांग को लेकर अब चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। इस हमले के लिए वह लगातार बसपा पर आरोप लगा रहे हैं।
इससे पहले वह गृह मंत्रालय में भी अपनी शिकायत दे चुके हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके ऊपर हुए जानलेवा हमले के बाद भी पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं कर रही है और वह अपनी सुरक्षा के लिए पीएमओ तक अपनी आवाज उठाएंगे।
शुक्रवार को एसवीकेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पुलिस के रवैये के खिलाफ अपना आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि बसपा सुप्रीमो के साथ वह काफी समय तक काम कर चुके हैं और उनके बहुत सारे राज जानते हैं। नई पार्टी बनाने पर अपना नुकसान देखते हुए उनकी तरफ से आए दिन धमकियां मिल रही हैं। इसलिए ही उनकी पार्टी के महासचिव सुनील सक्सेना पर ग्रेटर नोएडा में हमला कराया गया। अशोक सिंह ने कहा कि चुनाव में उतरने से रोकने के लिए उन्हें लगातार धमकियां मिल रही है, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
जबसे उन्होंने समाज विकास क्रांति पार्टी का गठन किया है, तभी से उनको चुनाव में उतरने से रोकने की साजिश रची जा रही है। लेकिन वह रुकने वाले नहीं हैं। बता दें कि ग्रेटर नोएडा में हुए हमले के बाद किसी तरह की कोई कार्रवाई ना होने को लेकर अशोक सिंह गृह मंत्रालय तक अपनी आवाज उठा चुके है। संसद मार्ग से जंतर-मंतर तक पैदल मार्च भी निकाल चुके है, और चुनाव आयोग में लिखित ज्ञापन भी दे चुके है।