
रायपुर, 29 अप्रैल (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 369 नए मरीज सामने आए हैं। इस अवधि में तीन मरीजों की मौत हो गई। इनमें दो लोग अन्य बीमारी से भी पीड़ित थे। प्रदेश में अब सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 2521 तक पहुंच गई है। मृतकों में एक मरीज बालौदा बाजार जिले का और दो मरीज रायपुर जिले के हैं।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 24 घंटे में 4967 सैम्पल की जांच की गई। प्रदेश में औसत पॉजिटिविटी दर करीब 7.43 प्रतिशत है। कोरोना 25 जिलों में पांव पसार चुका है। धमतरी में सबसे ज्यादा 35 मरीज मिले हैं। इसके अलावा रायपुर में 34, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 30, दुर्ग में 29, राजनांदगांव में 25, रायगढ़ में 24, कांकेर में 24, सरगुजा में 21, बलौदा बाजार में 17, बालोद में 16, सूरजपुर में 14, बेमेतरा में 13, जशपुर से 13, महासमुंद 10, कोरिया और जांजगीर-चांपा में 7-7 मरीज मिले हैं। बीजापुर में छह, बस्तर में पांच, बलरामपुर में चार, दंतेवाड़ा में तीन, कबीरधाम में दो, नारायणपुर और महासमुंद में भी दो-दो मरीज तथा कोरबा में एक कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है।