छत्तीसगढ़ में आधी रात हुई गरज-चमक के साथ बारिश, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम

रायपुर, 28 अप्रैल (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में गुरुवार आधी रात एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला और तेज आंधी और गरज चमक के साथ रायपुर, बिलासपुर समेत कई जिलों में बारिश हुई है।

बारिश की वजह से कई इलाकों की बिजली गुल हो गई, कई जगहों पर लोगों को लो-वोल्टेज का भी सामना करना पड़ा।मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है। आज भी (शुक्रवार ) प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है।

मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने शुक्रवार को बताया कि एक ऊपरी हवा सिस्टम विदर्भ के ऊपर 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। एक द्रोणिका की अनियमित गति विदर्भ से दक्षिण अंदरूनी तमिलनाडु तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी आ रही है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी से अधिक मात्रा में नमी का आगमन जारी है और दक्षिण से आ रही हवाओं ने प्रदेश के तापमान को प्रभावित किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे