चौकी में महिला से अभद्रता का वीडियो वायरल, सिपाही निलंबित, जानिए पूरा मामला

लखनऊ (हि.स.)। कृष्णानगर थाना क्षेत्र के विजयनगर चौकी में सिपाही द्वारा महिला से अभद्रता करने का वीडियो सार्वजनिक हुआ है। इसे संज्ञान में लेने के बाद पुलिस कमिश्नर ने सिपाही को निलंबित कर दिया है।

एडीसीपी साउथ ने बताया कि सोशल मीडिया में एक वीडियो सार्वजनिक हो रहा है, जो कृष्णानगर थाना क्षेत्र के विजय नगर चौकी का है। यहां पर एक सिपाही द्वारा महिला से अभद्र बात करते हुए देखा जा रहा है।

इस वीडियो को संज्ञान में लेकर जांच की गई तो पता चला कि उपनिरीक्षक रंजन प्रताप सिंह सरोजनी नगर थाना में तैनात है। सिपाही का महिला से पैसों को लेकर विवाद चल रहा है। इसी सिलसिले में दोनों को

विजयनगर चौकी में बुलाया गया था। बातचीत के दौरान दोनों में कहासुनी होने लगी। सिपाही ने महिला से अभद्रता की, जिसका वीडियो वायरल हो गया। इसे संज्ञान में लेकर पुलिस कमिश्नर ने सिपाही को निलंबित कर दिया है। साथ ही विभागीय जांच के निर्देश दिए गए है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई