गैंग लीडर शाइस्ता परवीन पुलिस की गिरफ्त से दूर, एसटीएफ व पुलिस की कई टीमें रख रहीं नजर

भले ही आईएस यानी इंटर स्टेट 227 गैंग (Inter State 227 Gang) के सरगना माफिया अतीक अहमद (Mafia Atique Ahmed) और अशरफ (Ashraf) की मौत हो गई हो, लेकिन इस गैंग की खतरनाक सदस्य शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) और अन्य कई अपराधी अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर चल रहे हैं। पुलिस की कई टीमें अपने-अपने स्तर पर प्रदेश के गांव, गली और मोहल्लों में आईएस-227 गैंग के सदस्यों (IS-227 Gang Member) की तलाश में जुटी है।

सीओ ने अनाउंसमेट के जरिए किया आगाह

इसी क्रम में शुक्रवार को कौशांबी के सराय अकील कस्बे में पुलिस अधिकारी पैरामिलिट्री फोर्स के साथ पहुंचे, जहां अनाउंसमेट कर बड़े अपराधियों के मददगारों को आगाह कर कार्रवाई की चेतावनी दी गई। कस्बे में चुनाव सतर्कता अभियान के दौरान आईएस-227 गैंग के सदस्यों को पनाह देने वालों को सीओ चायल योगेंद्र नारायण कृष्ण (CO Yogendra Narayan Krishna) ने लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट के जरिए आगाह किया गया।

गैंग लीडर शाइस्ता परवीन पुलिस की गिरफ्त से दूर

बता दें कि इंटर स्टेट गैंग 227 में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या हो चुकी है, जबकि अतीक का बेटा शूटर असद, शूटर गुलाम, शूटर विजय चौधरी उर्फ उस्मान, शूटर का मददगार अरबान पुलिस एनकाउंटर मे ढेर किए जा चुके हैं। वहीं, अतीक की मौत के बाद उसकी बीवी (संभावित आईएस-227 गैंग लीडर) शाइस्ता परवीन सहित शूटर गुड्डू मुस्लिम, साबिर, अरबाज व अन्य दर्जनों सदस्य पुलिस की पकड़ मे नहीं आ सके हैं।

एसटीएफ व पुलिस की कई टीमें रख रहीं नजर

सूत्रों के मुताबिक, इन सभी की तलाश में एसटीएफ, यूपी पुलिस और प्रयागराज के पड़ोसी जिले कौशांबी की पुलिस दिन-रात संभावित इलाके में छापेमारी कर शाइस्ता परवीन और उसके मददगार को खोज रही हैं। सीओ योगेंद्र नारायण कृष्ण के मुताबिक, जनपद में पड़ोसी जिले के बड़े अपराधी शरण लिए हो सकते हैं। जिसकी तलाश में कई टीमें गोपनीय तरीके से नजर रख रही हैं। शरण देने वाले लोगों के सामने आने पर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। 

सीओ ने अनाउंसमेट कर कहा कि आईएस-227 गैंग को शरण देने वाले लोगों के सामने आने पर उनके खिलाफ गैंगेस्टर और मिनी गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की गई है। इसलिए आम जनमानस बड़े अपराधियों एवं संदिग्ध लोगों के प्रति सतर्क रहें। पुलिस को तत्काल सूचना दें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई