किशोरी के साथ गैंगरेप व अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में तीन युवकों पर मुकदमा दर्ज

मुरादाबाद, (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र निवासी महिला ने थाना पुलिस को दी तहरीर में थाना क्षेत्र के तीन युवकों पर अपनी नाबालिग किशोरी के साथ गैंगरेप कर उसकी अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया। शनिवार को थाना पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर तीनों आरोपितों के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया।

थाना मझोला के मंडी समिति चौकी क्षेत्र निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर में कहा कि उसकी 13 वर्षीय बेटी बीते 2 जुलाई को घर के पास अकेली थी। उसी दौरान लक्ष्मणपुरी चिड़िया टोला निवासी आरोपित लक्की, सौरभ व लाला उसे बहला-फुसला कर साथ ले गए। आरोप है कि लाला अपने पिता पप्पू के मकान में किशोरी को ले गया। वहां तीनों आरोपितों ने बारी-बारी उसके साथ दुष्कर्म किया और दुष्कर्म की अश्लील की विडियो भी बना ली। आरोपिता ने धमकी देते हुए कहा कि यदि इसके बारे में किसी को बताया तो वह विडियो का वायरल कर देंगे। पुलिस क्षेत्राधिकारी अर्पित कपूर ने बताया कि मामले में तीन नामजद आरोपितों के खिलाफ गैंगरेप सहित आदि विभिन्न संगीन धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे