एसबीआई में स्ट्रांग रूम का सेफ तोड़कर 1.8 किलो सोना पार कर ले गए चोर, फिल्मी अंदाज में वारदात को दिया अंजाम

कानपुर। कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र में भौंती स्थित एसबीआई बैंक में सुरंग बनाकर घुसे शातिर चोर लॉकर से सोना पार कर ले गए। शुक्रवार सुबह जानकारी होने पर हड़कंप मच गया। गए। बैंक स्टॉफ की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व डाग स्क्वायड की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया। वही फील्ड यूनिट की टीम ने स्ट्रांग रूम फिंगरप्रिंट समेत अन्य साक्ष्यों को एकत्रित किया। वहीं,पुलिस आयुक्त और डीसीपी सहित आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

सचेंडी थाना क्षेत्र में भौंती स्थित एसबीआई बैंक में 8 फीट की सुरंग बनाकर 1 करोड़ के सोने की चोरी हुई है। चोरों ने बैंक के पिछले हिस्से से सुरंग बनाई। जो सीधे जाकर स्ट्रांग रुम पर खुली। इसके बाद ड्रिल मशीन से फर्श तोड़कर अंदर घुसे। फिर स्ट्रांग रूम के लॉकर को गैस कटर से काटकर 1.812 किलो गोल्ड उठा ले गए।

चोरों ने इतनी सफाई से काम किया कि बैंक का अलार्म भी नहीं बजा। शुक्रवार सुबह जब बैंक स्टाफ पहुंचा तो वारदात का पता चला। गोल्ड चेस्ट में 29 लोगों के जेवरात रखे हुए थे।

  • सेफ में रखे 35 लाख नगद बैंक में ही छोड़ गए
    मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड,डीसीपी पश्चिम विजय ढुल,एसीपी पनकी निशंक शर्मा ने मौके पर पहुंचकर जांच की। यहां एक रोचक बात यह है कि गोल्ड चेस्ट के ठीक बगल में एक और सेफ रखी थी। इसमें 35 लाख रुपए नगद रखे थे। मगर, चोरों ने उन्हें चोरी नहीं किया है। यह रकम बैंक में सुरक्षित मिली है।

ब्रांच के मैनेजर नीरज राय ने बताया कि सबसे पहले चोरों ने बैंक के अंदर से सटीक रेकी की। उन्होंने तय किया कि बैंक के अंदर दाखिल होने के लिए बैंक की पिछली दीवार से सुरंग बनाई जा सकती है। यहां पिछले हिस्से में आबादी नहीं थी। रात में बैंक के पीछे चोर पहुंचे है। दीवार पुरानी बनी थी। आसानी से टूट गई, इसके बाद सुरंग खोदी गई। करीब 8 फीट लंबी और 4 फीट चौड़ी सुरंग बनाई गई।

  • सीसीटीवी पुलिस को खराब मिला
    बैंक मैनेजर नीरज राय ने बताया कि बैंक में करीब 15 दिनों से ऑडिट चल रहा था। इसके चलते रात करीब 11 बजे तक ऑडिट टीम और कुछ बैंक कर्मचारी रहते थे।
    जिस तरह से चोरी हुई है, उससे इस बात का शक है कि पूरी प्लानिंग के बाद चोरों ने वारदात की। इसलिए पुलिस बैंक के सीसीटीवी खंगाल रही है। मगर, बैंक के जिस हिस्से में बदमाश थे,उस स्ट्रांग रूम का सीसीटीवी पुलिस को खराब मिला है। शक है कि रेकी के बाद पूरी वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस को शक है कि इस चोरी में बैंक के कर्मचारी भी शामिल हो सकते हैं। इसलिए सभी से पूछताछ की जा रही है। डीसीपी पश्चिम विजय ढुल ने बताया कि चोर बगल में पड़े खाली प्लाट में सुरंग बनाकर बैंक के अंदर दाखिल हुए हैं। अभी मामले की जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें