इंदौर में आदिवासी भाइयों को बेरहमी से पिटाई, रातभर बंधक बनाकर रखा, वीडियो वायरल

-पुलिस ने तीन को गिरफ्तार किया

इंदौर (ईएमएस)। दो आदिवासी लड़कों के साथ मारपीट का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक युवक दोनों को पाइप से पीटते दिख रहा है। मारपीट करने वाला युवक गालियां भी दे रहा है। वीडियो सामने आने के बाद आदिवासी संगठन जयस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। जयस के प्रदेश मीडिया प्रभारी शुभम बुंदेला ने बताया कि घटना शुक्रवार रात करीब 9.30 बजे राऊ क्षेत्र की है। पीड़ित और उसका भाई दोनों नाबालिग हैं। वे धार जिले के नालछा के रहने वाले हैं। दोनों बाइक से जा रहे थे, तभी सड़क पर बाइक फिसल गई और दोनों गिर गए। दोनों बाइक उठा रहे थे, इस दौरान पीछे से आ रहे युवक ने जल्दी बाइक उठाने को कहा और गाली देने लगा। दोनों भाइयों ने गाली देने का विरोध किया तो दोनों पक्षों में विवाद हो गया। इसके बाद आरोपी युवक अपने साथियों के साथ दोनों भाइयों को राऊ क्षेत्र में एक जगह ले गया। वहां दोनों को रातभर बंद रखा और जमकर पीटा। शनिवार तड़के जैसे-तैसे दोनों भाई वहां से बाहर निकले और अपने गांव नालछा के सरपंच और परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी। दोनों को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, घटना की जानकारी पुलिस अधिकारियों को मिली तो उन्होंने मामले में राऊ पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। राऊ थाना प्रभारी ने अस्पताल पहुंचकर दोनों पीड़ितों से घटना की जानकारी ली और आरोपी सुमित चौधरी व उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ धारा 365, 342, 323, 294, 506, किशोर न्याय (बालको का देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015 धारा 75, 84 अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 धारा 3 में केस दर्ज किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई