नई दिल्ली (ईएमएस)। अमेरिका की पाप सिंगर रेहाना ने आई लव इंडिया कहकर सभी का दिल जीत लिया है। बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरुआत 1 मार्च से हो चुकी हैं। यह फंक्शन 3 मार्च तक चलेगा। इसमें अमेरिका से आईं पॉप सिंगर रिहाना ने अपने अंदाज में हर किसी का दिल जीत लिया। अंबानी की पार्टी के मंच पर जलवा बिखेरने के बाद उन्होंने अपना बयान भी दिया। सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में, रिहाना के जामनगर हवाईअड्डे पर पहुंचते ही ‘भारत में आपका स्वागत है’ पर गायक ने जवाब दिया, ‘धन्यवाद’ बातचीत के दौरान, रिहाना ने कहा, ‘आई लव इंडिया और मैं फिर यहां आना पसंद करेंगी। एक अन्य वीडियो में डायमंड्स गायक को पोज़ देते हुए दिखाया गया है। एक अन्य वायरल क्लिप में रिहाना को सुरक्षाकर्मियों को गले लगाते और अलविदा कहते हुए भी देखा गया है।
बता दें कि इस समय अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग पार्टी सितारों से सजी हुई है, जिसमें शाहरुख खान, सलमान खान, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, सैफ अली खान, करीना कपूर खान, सारा अली खान, इब्राहिम अली, जान्हवी कपूर, मानुषी छिल्लर, रानी मुखर्जी, मनीष मल्होत्रा, अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नीतू कपूर, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह सहित कई हस्तियां पार्टी में शामिल हो रही हैं।