
अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता उमेश पाल हत्याकांड से लगातार फरार चल रहीं हैं। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम के साथ साथ एसटीएफ की पांच टीमें भी तलाश में जुटी हैं। पुलिस हर वो कोशिश कर रही है कि जिससे शाइस्ता को अरेस्ट किया जाए। पर, अभी तक सभी विभाग के हाथ खाली हैं। पुलिस और एसटीएफ की टीमों प्रयागराज और कौशांबी में गली-गली जाकर उसकी तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि जल्द ही उसे अरेस्ट किया जाएगा।
लगातार चलाया जा रहा ऑपरेशन
जानकारी के मुताबिक, सूत्रों से ये खबर मिल रही है कि शाइस्ता प्रयागराज और कौशांबी में ही छिपी हो सकती है। इसी के चलते STF की 5 टीमें शाइस्ता की तलाश में गली -गली सर्च ऑपरेशन चला रही है लेकिन शाइस्ता की कोई जानकारी नहीं मिल रही है। खबर ये भी आ रही है कि गद्दी मुस्लिम समाज के लोग शाइस्ता की छिपने में मदद कर रहे हैं। गद्दी समाज से जुड़े हुए लोग प्रयागराज और कौशाम्बी में ही रहते हैं। इसी के चलते कौशांबी के सराय अकील इलाके में एक बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। हालांकि वहां भी पुलिस को असफलता ही हाथ लगी।
एक अन्य महिला की तलाश में जुटी पुलिस
खबरों की मानें तो पुलिस की टीम अतीक से जुड़ी एक और महिला की तलाश कर रहे हैं जो साबरमती जेल में उमेश पाल हत्याकांड से ठीक पहले मिलने आई थी यह महिला पहले भी कई बार अतीक से जेल में मुलाकात कर चुकी है। इस महिला ने अतीक से न सिर्फ साबरमती बल्कि देवरिया, बरेली और प्रयागराज की जेलों में भी मुलाकात की थी। इसकी तलाश में भी टीम जुटी है।